: IAS छवि रंजन पहुंचे ईडी ऑफिस, जमीन घोटाला केस में पूछताछ शुरू
झारखंड में आठ ठिकानों पर एनआईए ने की थी छापेमारी
झारखंड में एनआईए ने आठ स्थानों पर छापेमारी की थी. जिनमें विस्थापन विरोधी जन विकास आंदोलन (वीवीजेवीए) के रांची कार्यालय,बोकारो, धनबाद, रामगढ़ और गिरिडीह जिलों में भाकपा (माओवादी) के सहयोगियों और समर्थकों के घर शामिल थे. इसके अलावा बिहार में खगड़िया, गया और औरंगाबाद जिलों में छह स्थानों पर तलाशी ली गई. जिन संदिग्धों के घरों की तलाशी ली गई थी, उनके संबंध भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो/केंद्रीय समिति के सदस्यों से है. तलाशी के दौरान प्रतिबंधित संगठन की गतिविधियों से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज, कई मोबाइल फोन, डीवीडी डिस्क, मजदूर संगठन समिति (एमएसएस) और वीवीजेवीए से संबंधित दस्तावेज के अलावा बैंक खाता विवरण जब्त किए गए थे. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/uproar-late-night-at-delhis-jantar-mantar-wrestlers-allege-police-assault/">दिल्लीके जंतर-मंतर पर देर रात हंगामा, पहलवानों ने लगाया पुलिस पर मारपीट का आरोप [wpse_comments_template]